देहरादून। स्कूल वाहन चालकों ने सरकार से नियम शर्तें पूरी करने के लिए छह माह की मोहलत मांगी है। आज उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व मे गांधी पार्क के बाहर एकत्रित हुए। जहां सभी स्कूल वाहन चालकों ने मांग करते हुए कहा कि आरटीओ के स्तर से उनके खिलाफ सख्ती न की जाए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2019-2020 व 2020-21 जुलाई तक लगभग डेढ़ वर्ष तक सभी स्कूल व कॉलेज पूर्ण रूप से बंद रहे, जिस कारण स्कूल वैन भी नहीं चल पाई। गाडी के इंश्योरेंस, टैक्स, परमिट, फिटनेस, कार लोन तथा मैंटीनेस का खर्चा पूर्व की भांति चल रहा है और लोन, इंश्योरेंस व टैक्स जमा न कर पाने पर पेनेल्टी भी लग रही है। वर्तमान में दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जिसके कारण वाहन चालकों की माली हालात खराब हो गयी है। वाहन चालक अभी पूरी तरह से बेरोजगार हैं, स्कूल वैन चालको की गाड़ी पुनः चल सके व उनके भी परिवार को दो वक्त की रोटी मिल सके इसके लिए उत्तराखंड सरकार के परिवहन मंत्री से मिला जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता, गगन ढींगरा, अभिषेक काला आदि इस दौरान मौजूद रहे।