देहरादून:- गेट वैल स्पाइन हॉस्पिटल देहरादून का शुभारंभ उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार व देश ख्याति लब्ध डा. शेखर वाई भोजराज ने किया । इस अवसर पर सहारनपुर चौक आढत बाजार में हॉस्पिटल शुभारंभ के समय मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार DG P उत्तराखंड ने अपने संबोधन में कहा- इसके माध्यम से सभी स्पाइन रोगियों की सेवा से सपाईन रोग मुक्त हो सकेगा अपना उत्तराखण्ड । गेट वैल स्पाइन Complete Spine Care & Multispecialty Clinic क्लीनिक का शुभारंभ करते हुए अशोक कुमार DGP ने कहा इस स्पेशल क्लीनिक के द्वारा उत्तराखंड के रोगियों को बहुत लाभ होगा। मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार ने स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ तेजस्वी अग्रवाल की सराहना की हुए कहा कि डॉ तेजस्वी अग्रवाल द्वारा अभी भी स्वामी विवेकानंद अस्पताल धर्मावाला, देहरादून में स्पाइन रोगों के निशुल्क आपरेशन किये जा रहे हैं जिससे आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों की बहुत बड़ी मदद हो रही है। इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ अलकनंदा अशोक ने भी मंगल कामनाएं दी। संक्षिप्त समारोह में स्पाइन फाउंडेशन के संस्थापक और प्रख्यात समाजसेवी डॉ शेखर वाई भोजराज ने स्पाइन फाउंडेशन मिशन के उद्देश्य से अवगत करवाया । स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ तेजस्वी अग्रवाल और उनके पिता भारत के सुप्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ डॉ सतीश अग्रवाल ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और पटका भेंट कर स्वागत किया। संक्षिप्त आयोजन का संचालन योगेश अग्रवाल समाज सेवी ने किया। आयोजन में टपकेश्वर महादेव मंदिर के पूज्य महंत श्री कृष्णाजी गिरीजी महाराज, डा आर के जैन -अध्यक्ष,राज्य अल्पसंख्यक आयोग, डॉ पंकज अरोड़ा,डॉ महेश कुठियाल, डा अरूण कुमार, एम एल जुयाल, डॉ एच के जौहरी, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ अश्वनी कांबोज, डॉ विशाल शर्मा, डॉ प्रेमिक नगद, डॉ दीपेन्द्र तोमर, डॉ हरिकृष्णन, डॉ शिवा कुमार, डॉ डिम्पल, डॉ राधिका पुण्ठामेकर,डॉ सतीश अग्रवाल, चंद्रगुप्त विक्रम, अशोक मिश्रा, रुचि अग्रवाल, डॉ सुभाष कुण्ठामेकर, अतुल गुप्ता,रोशन लाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सी ए आलोक जैन,डी सी बंसल,हरीश मित्तल, अनिता गुप्ता, मोती दीवान,सुरेन्द्र घई, नीरज गुप्ता, जिज्ञासा अग्रवाल, शरद अग्रवाल,डॉ विश्वरमन, गोपाल पुरी आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।