भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा 30 मई से 15 जून तक कार्यकारिणी आयोजित

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। उत्तराखंड प्रभारी चौधरी जाकिर हुसैन का स्वागत करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पर्व भाजपा केंद्र सरकार की आठवीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रईस अंसारी ने बताया कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड 30 मई से 15 जून तक कार्यक्रम किए जाएंगे और इसको पर्व की तरह मनाने के लिए हमारे बीच भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पर्व के उत्तराखंड प्रभारी चौधरी जाकिर हुसैन आज दिन शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय बलबीर रोड में तशरीफ ला रहे हैं जिनके स्वागत के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे और मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपने प्रभारी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जनाब गुलाम-ए-मुस्तफा जी का भी स्वागत किया गया. प्रभारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और गुलाम-ए-मुस्तफा से बहुत कुछ सीखा। कार्यक्रम मौजूद नाजिम राठी ,मुजस्सिम अनीस अहमद, अनीश गॉड ,राव बिलाल अहमद, सबीना सिद्दीकी ,शाहिद, राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड शमशाद अहमद राव, जमीर, अंकुर जैन ,आमिर कुरेशी, रईस खान, साजिद मलिक आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *