फरीदाबाद। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति ऋतु चौधरी ने आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में मेगा पी टी एम में अध्यापकों, छात्राओं और उन के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। डिजिटल शिक्षा की ओर सरकार की विशेष और महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, गणित के वरिष्ठ प्राध्यापक राजेश पाराशर, एस एम सी अध्यक्ष रमेश चंद्र, सभी अध्यापक, छात्राएं और अभिभावक भी उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आयोजित की गई पी टी एम में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति ऋतु चौधरी ने छात्राओं से कहा कि आप अच्छी प्रकार से शिक्षा ग्रहण करें और सरकार द्वारा डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए दिया जा रहे टैबलेट्स का उपयोग अपने ज्ञान को समृद्ध बनाने के लिए करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप अपने विषय से भटके नही और अन्य प्लेटफॉर्म जैसे यू ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर समय व्यर्थ न गवांए। डिजिटल प्रणाली का सदुपयोग नवाचार और गुणवत्ता के लिए करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति ऋतु चौधरी का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि आप के मार्गदर्शन में विद्यालय में अध्यापकों द्वारा छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदत्त करवाई जा रही है। डिजिटल संसाधनों से शिक्षा को और भी रोचक और छात्रकेंद्रित बनाया जा रहा है। प्रशिक्षित और उच्च शिक्षा प्राप्त अध्यापकों द्वारा शिक्षा अधिगम सामग्री और वैज्ञानिक दृष्टिकोण द्वारा छात्राओं को इनोवेटिव बनाया जा रहा है। स्वविद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र ने भी अपने संबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति ऋतु चौधरी एवम विद्यालय प्रबंधन का विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा के लिए आभार व्यक्त किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं से पूछा कि विद्यालय में उन्हें पढ़ाई से संबंधित या किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो बताएं, छात्राओं ने बताया कि उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं सुगमता से उलब्ध हो रही है। इस अवसर पर सभी अध्यापिकाएं अभिभावक और छात्राओं को उन की उपस्थिति, उन्नति एवम अन्य रिपोर्ट्स विस्तार से बता रही थी। प्राध्यापिका मोनिका, शीतू, गीता, पूनम, शिवम, दीपक, अमृत कौर, ममता और मंजू ने सराहनीय योगदान दिया।