देहरादून. सुनील ध्यानी पूर्व केंद्रीय महामंत्री उक्रांद ने कहा कि चारधाम परियोजना के तहत उत्तराखंड मे 889 किलोमीटर सड़क के निर्माण से 350 डंपिंग जोन निर्मित हुए, जिसमें कि व्यवसायिक गतिविधियों जिसमें रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस,होटल, सुलभ शौचालय आदि चलाकर स्थानीय नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता हैं, लेकिन सरकार कि कोई ऐसा मंशा कही दिखायी नहीं दे रही हैं|
सरकार के पर्यटन मंत्री व लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज पर्यटन से अपार रोजगार व करोड़ों रूपये का निवेश कि बात कर रहे हैं लेकिन करोड़ों का निवेश के लिए सरकार बाहरी निवेशकों को आमंत्रण देकर 350 डंपिंग जोनों को उनके हवाले कर देंगे | गतवर्ष डंपिंग जोनों के व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर दल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज चुका हैं जिसमें स्थानीय व्यक्ति को ही डंपिंग जोन देकर रोजगार का सर्जन कर सकें, उत्तराखंड क्रांति दल का स्पष्ट मानना हैं कि डंपिंग जोनों मे स्थानीय व्यक्ति को ही रोजगार हेतु आवंटन के लिए सरकार स्पष्ट नोटिफिकेशन जारी करें|