देहरादून। अल्पसंख्यक समाज ने बनाया योग दिवस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर, हमारे प्रेरणा स्रोत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कोशिश से आज योग दिवस बहुत देशों में मनाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश व उत्तराखंड भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन जी के दिशा निर्देश पर इस्लामिया अरबिया जमाल उल कुरान आजाद कॉलोनी उत्तराखंड देहरादून मैं आज सुबह 7:30 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर्व की तरह मनाया गया कार्यक्रम संयोजक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर शकील जी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी रईस अंसारी जी हाजी शहजाद सदर हाजी मोहम्मद यूनुस मेंबर कारी मोहम्मद अरशद नाजिम मदरसा मौलाना नफीस टीचर मौलाना मेहताब टीचर इमाम विशेष सहयोग से 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पावन पर्व की तरह मनाया जिसमें अल्पसंख्यक समाज ने योग किया और योग के विषय में इमाम साहब सदर साहब और प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर शकील साहब रईस अंसारी जी ने बताया रईस अंसारी जी ने बताया कि वह भारतीय योग सेवा संस्थान गांधी पार्क में सुबह को योग किया करते हैं वहीं पर उन्होंने योग सीखा है और अब वह योग के फायदे लोगों को बता रहे हैं करो योग रहो निरोग मास्टर शकील साहब और कारी अरशद ने मौजूद लोगों को योग कराया और योग के फायदे बताएं और उन्होंने कहा के योग को अपनी जीवन शैली में उतारना चाहिए और रोज योग करना चाहिए कार्यक्रम में जो नौजवान मौजूद थे मास्टर शकील जी ने बताया के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं की चिंता की है शकील जी ने कहा भारत देश का हर नौजवान देश की रक्षा करने के लिए अपने देश पर शहीद होने के लिए हमेशा तैयार रहता है मास्टर शकील साहब ने बताया कि 10 क्लास पास करने के बाद जब हमारे देश का युवा फौज में जाएगा तो उसको 4 साल तक प्रत्येक माह तनख्वाह और 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद 11 लाख रुपए और इंटर की डिग्री के बराबर सर्टिफिकेट मिलेगा नौजवानों को पूरी की पूरी फैसिलिटी के बारे में पढ़ना चाहिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के युवाओं की बहुत चिंता करते है और युवाओं के लिए ही अग्नि वीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है प्रधानमंत्री जी ने देश की सेवा करने के लिए तैयार रहने वाले युवाओं की चिंता की जिससे कि हमारे भारत देश में कोई भी बेरोजगार ना रहे रईस अंसारी जी ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर काम कर रहे हैं और युवाओं को मजबूती देने पर बल दिया जा रहा है आत्मनिर्भर भारत जब बनेगा जब हमारा युवा और मातृशक्ति आगे बढ़ेगी रईस अंसारी जी ने वहां मौजूद सभी अपेक्षित नौजवानों से ज्यादा से ज्यादा आदमी वीरों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में अप्लाई करने की अपील की कार्यक्रम में खुर्शीद एहसान तौसीफ अमजद इम्तियाज मोहम्मद आजम असद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण एवं सैकड़ों की संख्या में मदरसे के छात्र एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे.