डोईवाला। वृक्ष हमारा जीवन है। इन्हीं से हमारी सांसो की डोर जुड़ी हुई है हम सब का फर्ज है। कम से कम प्रतिमाह एक वृक्ष जरुर लगाएं। आज दर्श अमावस्या के अवसर पर देवभूमि सर्व समाज समिति के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष सोनी कुरेशी मैडम जी के द्वारा डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 मिस्सर वाला में कुछ फलदार वृक्ष लगाएं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुचे डोईवाला नगर पालिका वार्ड नंबर 1 के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने कहा कि हम लोगों को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए क्योंकि इनसे ही हमारे सांसों की डोर जुड़ी है सोनी कुरैशी ने कहा कि देवभूमि सर्व समाज समिति डोईवाला के द्वारा प्रत्येक सप्ताह में कम से कम 2 व्रक्ष क्षेत्र में खाली पड़ी जमीनों में जरूर लगाए जाएंगे। जिसमें डोईवाला क्षेत्र के जितने भी। सामाजिक कार्य करने वाले लोग हैं उनका भी इसमें सहयोग लिया जाएगा। वृक्षों से हमें ताजी ऑक्सीजन मिलती है जिससे मनुष्य अपने जीवन को आगे बढ़ाता है? सोनी मैडम कुरैशी ने कहा कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन जगह-जगह स्कूलों कॉलेजों और खाली पड़ी जमीनों में किया जाना चाहिए और इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी धर्म और जाति के लोगों को भाग लेना चाहिए।