“गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर व्यास गौरव सम्मान 2022” का आयोजन

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। दून योग पीठ देहरादून द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज दून योग पीठ के हाथीबड़कला केंद्र में व्यास गौरव सम्मान 2022 टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कृष्ण गिरी जी महाराज की गरिमामई उपस्थिति में मेयर सुनील उनियाल गामा जी के कर कमलों से चतुर्वेद विद्यालय देहरादून के प्राचार्य और प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य भरतराम तिवारी, प्रसिद्ध अनुष्ठानकर्ता और कथा व्यास आचार्य खीमानंद भट्ट को प्रदान किया गया। टपकेश्वर महादेव मंदिर के श्री महंत 108 कृष्ण गिरी जी महाराज ने कहा गुरु व्यक्ति नही एक आध्यात्मिक सत्ता है, हमे अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए , मेयर सुनील उनियाल गामा ने दून योग पीठ देहरादून के प्रयासों की सराहना करते हुवे नई पीढी के बच्चों द्वारा योग का अनुसरण करना भारत के विश्व गुरु की ओर बढ़ता महत्त्वपूर्ण कदम बताया उन्होने नियमित रूप से योग करने का आह्वान किया। दून योग पीठ देहरादून के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया गुरु हमे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं, गुरु जीवन का रूपांतरण कर देते हैं, गुरु जीवन में एक नया बसंत ले आते हैं, उन्होने कहा दून योग पीठ का प्रयास जन जन को स्वास्थ्य और देवभूमि उत्तराखंड को वैलनेस का एक बड़ा हब बनाना और उत्तराखंड के गांवो का योग और आयुर्वेद ग्राम के रूप में विकास करना है जिसके लिए छोटे छोटे प्रयास जारी हैं उन्होने सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामना प्रदान की।कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, योग साधकों ने सुंदर योग आसानों का प्रदर्शन किया,21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित विशेष योग शिविर में अच्छी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम में योगाचार्य किरण रावत, योग साधिका राधा गैडा, ऋषिपाल, अनिल डबराल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *