देहरादून: दुनिया की प्रमुख एडटेक कंपनी जिसके 11.5 करोड़ रजिस्टर्ड लर्नर्स हैं, ने आज देहरादून में अपने ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ के शुभारंभ की घोषणा की। यह विद्यार्थियों के लिये अपनी तरह का अनूठा प्रोग्राम है जोकि अपने साथ ऑफलाइन और ऑनलाइन लर्निंग अनुभव का सबसे बेहतर अनुभव लेकर आया है। देहरादून में अभी वर्क फूड एंड एंटरटेनमेन्ट सिटी क्लॉक टावर में 1 बायजूस ट्यूशन सेंटर संचालित हो रहा है। हम इस साल के अंत तक 3 सेंटर्स खोलने की उम्मीद कर रहे हैं।
चौथी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध, ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर्स’ तकनीक से लैस आस-पास के फिजिकल ट्यूशन सेंटर्स हैं जहां दो टीचर मॉडल की व्यवस्था है। ये सेंटर्स स्टूडेंट्स को भागीदारी और बेहतर परिणामों के साथ विश्व-स्तरीय पढ़ाई का अनुभव देते हैं।
पायलट कार्यक्रम के तहत, देश भर में शुरू किए गए पहले 100 सेंटर्स से मिली काफी अच्छी प्रतिक्रिया के बाद, बायजूस 2022 में 200 शहरों में 500 सेंटर्स लॉन्च करेगा। ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ ना केवल अपने संपूर्ण टीचिंग और लर्निंग सिस्टम के साथ स्कूल के बाद की लर्निंग को पुन:परिभाषित करेगा, बल्कि एक साल के भीतर पूरे भारत में 10,000 से अधिक लोगों के लिये रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। बायजूस का लक्ष्य अगले दो वर्षों में 10 लाख स्टूडेंट्स को इस प्रोग्राम में नामांकित करना है।
‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ सबसे बेहतर तकनीक, टीचर्स और फॉर्मेट का मेल है ताकि स्टूडेंट्स को पढ़ाई का एक संपूर्ण और प्रभावी अनुभव मिल सके। पढ़ाने का मानकीकृत तरीका पढ़ाई का बेहतरीन अनुभव देने के साथ अध्यापकों के साथ एक गहरा रिश्ता बनाता है, जिससे बेहतर परिणाम मिलते हैं। तकनीक और फीचर्स जैसे शंका दूर करने में सहयोग, नियमित टेस्ट/प्रैक्टिस सेशन और लगातार पेरेंट- टीचर मीटिंग के साथ, विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाले अध्यापकों तक पहुंच और व्यक्तिगत ध्यान दोनों का फायदा मिलता है ।
लॉन्च के बारे में अपनी बात रखते हुए, हिमांशु बजाज, हेड, बायजूस ट्यूशन सेंटर का कहना है, “देहरादून में बायजूस ट्यूशन सेंटर के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह सेंटर देशभर में हमारे विद्यार्थियों की जरूरतों को संबोधित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को व्यक्तिगत, भागीदारीपूर्ण और विशिष्ट रूप से निर्मित करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। इस महामारी को देखते हए, विद्यार्थी ऑफलाइन और ऑनलाइन लर्निंग के बीच झूल रहे हैं, लेकिन बायजूस की यह नई पेशकश, देशभर में विद्यार्थियों और अभिभावकों की मुश्किल समस्या का हल निकालेगा। बायजूस का ट्यूशन सेंटर्स व्यक्तिगत रूप से पढ़ने की दिशा में अगला कदम है। इससे स्टूडेंट्स को मिलेगा 1) तकनीक से लैस फिजिकल सेंटर्स पर दो-टीचर मॉडल, 2) अध्यापक और विद्यार्थियों के बीच व्यक्तिगत संबंध जो तरक्की और प्रदर्शन के आकलन के लिये एनालिटिक्स-नेतृत्व से समर्थित है और 3) बायजूस की ऑनलाइन व्यवस्था तक पहुंच। छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, हमें उम्मीद है कि यह नई पेशकश एक मिसाल बनेगी और छात्रों को भविष्य के लिये तैयार करने में बड़े पैमाने पर सफलता हासिल करेगी। एक अग्रगामी और अनूठा अकादमिक माहौल तैयार होगा।”
बायजूस ट्यूशन सेंटर स्टूडेंट्स को लर्निंग के उस फर्क को मिटाने, वैचारिक समझ को मजबूत करने और परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित करने वाले नियमित प्रैक्टिस और टेस्ट के माध्यम से लर्निंग को सुदृढ़ करने में सक्षम बनाता है। स्टूडेंट्स के पास उनकी ऑफलाइन और ऑनलाइन कक्षाओं के लिये भी वही अध्यापक होंगे जो उनकी व्यक्तिगत पढ़ाई के सफर में उनका सहयोग करेंगे।
मौजूदा स्थिति की गति से कदम से कदम मिलाते हुए और लर्नर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, बायजूस इस लॉन्च के साथ अपने छात्र-केंद्रित तरीकों को पुष्ट कर रहा है और नए और अनूठे अनुभव, प्रोडक्ट्स और सेवाएं तैयार कर रहा है। लर्निंग का मिश्रित रूप महामारी के बाद की दुनिया में पढ़ाई का भविष्य होने वाला है, ऐसे में बायजूस ट्यूशन सेंटर इस फॉर्मेट में नई मिसालें कायम कर रहा है।