गोपाल शर्मा
डोईवाला। आज डोईवाला आम आदमी पार्टी कार्यालय में युवा मोर्चा की बेठक हुई जिसने आप डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष स0 प्यारा सिंह की अध्यक्षता में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित विशनोई ने कई युवाओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई सदस्यता देते हुवे विशनोई ने कहा कि आप का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है डोईवाला विधानसभा में अध्यक्ष स0 प्यारा सिंह जी के साथ लोग पार्टी से बढ़ चढ़ कर जुड़ रहे है पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में भारत की जनता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर कार्य कर रही है बेठक में अल्पसंख्यक संग़ठन के जिलाध्यक्ष स0 भजन सिंह,सोनी कुरेशी ,पूर्व सभासद गोपाल शर्मा,आथर अली,शुभम लोधी,मनोज चौहान,फरमान,अर्चित सैनी,सुपम सैनी,मो0 जुल्फाम,मयंक पाल ओम कार,इकबाल तगाला आदि लोग मोजूद थे.