देहरादून। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से उत्तराखंड में भी शोक की लहर फैल गई। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण महारा, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राजू श्रीवास्तव के निधन को राष्ट्रीय क्षति बताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की कला में बेमिसाल थे, चंद वर्षों में ही उन्होंने पूरे भारत के लोगों के दिलों को जीत लिया था और विदेशों में भी उनके लाखों प्रशंसक थे। उन्होंने कहा की उनके असामयिक निधन से कॉमेडी की कला को भारी आघात पहुंचा है और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले इस कलाकार का निधन पूरे देश को झटका दे गया है। लोकप्रियता के मामले में वे देश के कई बड़े नेताओं से आगे थे और समाज में उनका अपना एक विशेष प्रेम करने वाला वर्ग बन गया था।