देहरादून। आज उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ गढ़वाल क्षेत्र की बैठक संगठन के केंद्रीय कार्यालय ई.सी रोड में आयोजित की गयी। बैठक का एजेंडा संगठन का सम्मेलन आयोजित करने तथा शत प्रतिशत सदस्यता पूर्ण करने का था। बैठक की अध्यक्षता डी.सी उनियाल तथा संचालन डी.पी. जोशी ने किया। बैठक में जो चर्चा की गयी उसमें गढ़वल क्षेत्र का क्षेत्रीय सम्मेलन कब और कहां आयोजित किया जाए एवं संगठन के सभी सदस्यों की सदस्यता जमा की जाए, शामिल थे। इसके साथ ही यह भी चर्चा की गयी थी बिजली घरो में रिक्त एस.एस.ओ. के पदों पर उपनल अथवा एस.एच.जी. के माध्यम से भर्ती की जाए। बैठक में चर्चा की गयी कि संविदा के कर्मचारियों को रात्रि कालिन भत्ता हर माह प्रदान किया जाए। इस अवसर पर यह भी चर्चा की गयी कि संगठन से जुडे सभी कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को प्रबंधन स्तर से वार्ता कर दूर किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष वी.के. ध्यानी, प्रधान महामंत्री प्रदीप कुमार कंसल, घनश्याम नौटियाल, एम.एन. नौटियाल, यू.एन. पांडे, अनिल उनियाल, अनिल जुयाल, केएस राणा केएन उनियाल, प्रदीप कश्यप, हरीश चैहान, लोकेश वर्मा, पीवी नौटियाल, अरूण कुमार आदि शामिल थे।