देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने अंकिता भण्डारी हत्या कांड पर आक्रोश व्यक्त करते हुए द्रोण चौक देहरादून में सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहां कि भाजपानित उत्तराखंड कि सरकार का नारा बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओँ का नारा देती हैं, दूसरी तरफ भाजपा के नेता व उनके पुत्र हमारी बेटियों कि हत्या कर रहें हैं। अंकिता हत्या कांड एक उदाहरण हैं। यही नहीं भाजपा के विधायकों पर दुराचार के कई मामले औऱ मुकदमे दर्ज हैं, भाजपा के पूर्व विधायक द्वाराहाट से रहें अभी तक उस मामले को ठन्डे बस्ते में रखा हैं। उक्रांद सरकार व भाजपा नेताओं के कुकर्तायों का खुलासा करके हल्ला बोल करेगा | उन्होंने कहां कि सरकार अबिलम्ब अंकिता हत्या कांड में शामिल मुल्ज़िमो को फांसी की सजा की पेरवी करें | इस अवसर पर दीपक रावत, शिव प्रसाद सेमवाल, मोहन असवाल,रेखा मिंया, सुलोचना ईष्टवाल,उत्तरा पंत बहुगुणा, मधु सेमवाल, अनिल डोभाल, प्रीति थपलियाल, सहित उपस्तिथ रहें |