फरीदाबाद। सराय ख्वाजा फरीदाबाद स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइडस द्वारा प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया। भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सराय ख्वाजा विद्यालय में छात्र, छात्राओं और स्टाफ के सभी सदस्यों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवम देश के प्रति उनके समर्पण और निःस्वार्थ सेवाओं को स्मरण करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की। विद्यालय की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी एवम जे आर सी काउंसलर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि गांधी जी ने कहा था कि नशा सर्वनाश का कारण है और नशा सोचने और समझने की शक्ति समाप्त कर देता है इसलिए हम सभी को प्रत्येक प्रकार की नशीली वस्तुओं और मादक प्रदार्थों से दूर रह कर स्वस्थ जीवन यापन करना है। प्राचार्य मनचन्दा ने कहा कि देश का भविष्य और देश की उन्नति देश के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अच्छी आदतों का अनुसरण करती है तो निश्चित तौर पर उनका भविष्य और जीवन उज्ज्वल बन जाता है । देश के युवा वर्ग को जीवन के प्रत्येक क्षण को देश हित में लगा कर कार्यरत रहने की आवश्यकता है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का संदेश दिया क्योंकि देश का जवान सीमा पर देश की सुरक्षा में सर्वस्व न्योछावर करने को सदैव तत्पर रहता है उसी प्रकार देश का किसान भी प्रतिकूलताओं में भी कठिनतम परिश्रम द्वारा खाद्यान्न उगा कर सभी देशवासियों के भरण पोषण में जीवन समर्पित कर देता है। भारत का प्रत्येक नागरिक देश के जवान और किसान के प्रति सदैव नतमस्तक रहकर कृतज्ञता प्रकट करता है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि गांधी जी ने देशवासियों को नशे से दूर रहने के साथ साथ स्वच्छता ही सेवा और खुले में शौच मुक्त भारत का निर्माण करने का भी आह्वान किया। देश को स्वतंत्रत करवाने और महिलाओं को स्वच्छता अपनाने एवम नशे जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने में गांधी जी के नेतृत्व और सहयोग को कोई भी भारतवासी कदापि भुला नहीं सकता। सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र एवम उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों के चित्र और पेटिंग बनाकर देश के दोनों आदर्श व्यक्तित्व के प्रति बारंबार नमन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अध्यापिका गीता सहित अन्य अध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहा। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और अध्यापकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों का सुंदर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।