डोईवाला। आज आम आदमी पार्टी द्वारा डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 न्यामवाला तेलीवाला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी डोईवाला विधानसभा के अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह एवं आप नेत्री सोनी कुरेशी व डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा के नेतृत्व में कई मुस्लिम समाज के युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की विधानसभा अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह ने बताया कि डोईवाला में आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल के द्वारा किए गए कार्यों से लोग प्रभावित हो रहे हैं और आम आदमी पार्टी से खुद जोड़ रहे हैं।महिला नेत्री सोनी कुरैशी ने कहा कि जल्द ही डोईवाला में मुस्लिम महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन ग्राम तेलीवाला में किया जाएगा आने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर पूरी तैयारियों में आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर लोगों से जुड़ रही है और उन्हें पार्टी की रीति नीति से अवगत करा रही है। नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने कहा कि आज जिस प्रकार से उत्तराखंड के हालात हैं वह किसी से छिपी नहीं है महंगाई भ्रष्टाचार का बोलबाला है युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है और भाजपा के नेता अपने अपनों को बैक डोर से नौकरियां दे रहे हैं इसी प्रकार से अगर यह सरकारें युवाओं का उत्पीड़न करती रही महंगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती रही तो 1 दिन ऐसा होगा कि आम जनता सड़कों पर आकर उतरेगी और ऐसे भ्रष्टाचारी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक देगी।।सदस्यता ग्रहण करने वालों में जाहिद अहमद,जावेद अली,जुनेद अली,सलमान अली,मेहताब अहमद को माला पहनाकर पार्टी में सदस्य बनाया गया सदस्यता ग्रहण करने के बाद सभी ने चाय पर आने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर चर्चा भी की।