देहरादून, 5 अक्टूबर। महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी की अध्यक्षता में प्रेमनगर में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व0 देवेन्द्र सिह सेठी की पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, तत्पश्चात प्रेमनगर गुरूद्वारा सिंह सभा विंग नम्बर-3 में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा स्व0 सेठी की आत्मा की शान्ति के लिए अरदास की गई। इस असवर पर उन्होंने स्व0 सेठी द्वारा किये गये विकास कार्यो को याद करते हुए कहा कि वे सदैव जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ने वाले नेक दिल इंसान थे। डॉ0 गोगी ने कहा कि सरल स्वभाव के धनी तथा निर्भीक स्वभाव के सेठी ने सदैव समाज के गरीब, असहाय लोगों के बीच रहकर समाज सेवा की। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कैन्ट विधानसभा में अनकों विकास कार्य किये गये है जिस कारण आज भी क्षेत्र के लोग उन्हें याद करते है। डॉ0 गोगी ने कहा कि स्व0 सेठी जीवन पर्यन्त कांग्रेस के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में गरीब लोगों के हक की लड़ाई लड़ने में सदैव आगे रहे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आहवान करते हुए कहा कि स्व0 सेठी द्वारा किये गये अधूरे कार्याे को हम सब मिलकर आगे बढ़ाने का काम करंेगे। उन्होंने कहा कि स्व0 सेठी के विचार आज भी लोगों के जेहन में बरकरार हैं और उन्हें जीवन भर नही भुलाया जा सकता है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से जितेन्द्र तनेजा पार्षद, प्रताप असवाल, कुलदीप नेरूला, भूपेन्द्र सिह सहगल, हरपाल सिंह पाली अविष्कार, अभिषेक तिवाडी, डिम्पल, हरप्रीत सिंह, धमेन्द्र टीटू, जसराज, गुरूदीप सौंधी, संजय भारती, राहुल तलवार, सुनील कुमार, सहगल, जसराज, तिलोचन सिह तलवार,अजीत शर्मा, संजय भारती, गुलजाप सिंह, राम बाबू, लक्की राणा, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।