सूतक काल में बंद हुये मंदिर के कपाट

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार धर्म

देहरादून। श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर देहरादून में महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में देशभर में लगने वाले सूर्य ग्रहण से पूर्व सूतक काल में आज प्रातः भोर में 4:00 बजे से मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के बंद कर दिए।
दिगंबर दिनेश पुरी ने बताया की आज लगभग 16 घंटे प्रातः 4:00 बजे से आज शाम 6:00 बजे तक मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद रहे जो सायं काल ग्रहण समाप्त होने के पश्चात मंदिर में विराजमान विग्रहो व प्रभु की प्रतिमाओ की पवित्र गंगाजल इत्यादि से स्नान ध्यान करवा उनको वस्त्र उप वस्त्र धारण करवाएं व मंदिर परिसर की साफ-सफाई के पश्चात सायंकाल में लगभग 6:00 बजे खोले गए और संध्यासामूहिक आरती की गई। इस अवसर पर मंदिर में दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, आचार्य भारत भूषण पाठक, आचार्य आशीष उनियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *