मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों को किया संबोधित, समापन पर बोले समाज सुधार के लिए खेल का विकास जरूरी.

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार खेल गढ़वाल समाचार देश

डोईवाला – होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरी वार्षिक खेल प्रतियोगिता में चार दिवसीय प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है खिलाड़ियों ने खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता में भाग लिया ! समापन पर मुख्य अतिथि शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज का विकास करने के लिए वहां के खेलों का विकास करना जरूरी है उन्होंने खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास के साथ ही बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को समापन समारोह में पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ! स्कूल आकाश बछेती ने कहा कि खेलों के साथ-साथ बच्चों के व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए स्कूल गुणवत्ता एवं पूर्ण शिक्षा देने का काम कर रही है जिससे देश का भविष्य इन बच्चों पर कंधों पर रहेगा! कार्यक्रम में स्कूल सचिव प्रभा बछेती, प्रधानाचार्य कुसुम बछेती, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह दिनेश पैन्यूली,आर एस थपलियाल, साहिल बहुगुणा, कुलबीर सिंह, रोशन पंत, प्रशांत कुमार पूजा गुसाई,पिंकी पयाल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *