डोईवाला। आज रेडियंट पब्लिक स्कूल का दसवां वार्षिक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला यूपी के एटा विधायक विपिन वर्मा ने शिरकत की।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक अमित रावत व आरती आलूवालिय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रेमनगर स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। सभी विद्यार्थीयो द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति पेश की सभी जूनियर व सीनियर बच्चो नै अनेक प्रकार के नृत्य पेश किए हर भाषा में गीत गाए और अनेक प्रकार की गतिविधियों में शामिल हुए इस दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुख्य प्रबंधक देवेश कुमार, विद्यालय के प्रबंध निदेशक रामेश्वर प्रसाद लोधी, नगीना रानी, विद्यालय सह प्रबंध निदेशक मनीष नैथानी, प्राचार्य अजय गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।