देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति के कार्यालय कावली रोड पर आज सन 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में राज्य के 3 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रभात डंडरियाल और आरिफ़ वारसी ने कहा कि देश में आंतकवाद पूरी तरह समाप्त हो और देश में अमन चैन बना रहे यही उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम उनकी कुर्बानियों को याद रखें। राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने कहा कि उत्तराखंड की धरती के लोगों ने देश की रक्षा की है उत्तराखंड के युवा देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर तैयार रहते हैं. श्रद्धांजलि देने वालों में प्रभात डंडरियाल, आरिफ़ वारसी, प्रदीप कुकरेती ,प्रवीण गुप्ता, सुशील विरमानी ,विपुल नौटियाल ,राजकुमार बत्रा,मनोज सिंघल,आदि शामिल रहे.