देहरादून। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका जिसने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर पर भी बदतमीजी भरी टिप्पणी की. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रईस अंसारी ने बताया कि जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय, कैबिनेट मंत्री अग्रवाल, विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर, पुनीत मित्तल सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने महानगर देहरादून भाजपा कार्यालय से घंटाघर तक पाकिस्तान होश में आओ पाकिस्तान मुर्दाबाद विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद के साथ और उसके पुतले पर जूतों से पिटाई करने के बाद घंटाघर के करीब पुतला दहन किया। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज आक्रोशित होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और बिलावल भुट्टो पर जूते बरसाए और तुरंत बिलावल भुट्टो को बर्खास्त करने की मांग की.