आरती वर्मा
डोईवाला . डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह अपने कार्यों को लेकर अक्सर सुर्खियो मैं बने रहते है अगर हम बात करे बदलाव कि तो कोतवाली डोईवाला मै जबसे राजेश शाह प्रभारी निरीक्षक पद पर कार्य कर रहे है तब से क्षेत्र मै काफी बदलाव आया है क्षेत्र मैं क्राइम बंद हो गए हैं प्रभारी निरीक्षक अपनी जिम्मेदारियों को लेकर हमेशा जागरूक रहते है क्षेत्र मैं यदि कुछ गलत गतिविधि नजर आती है तो राजेश शाह द्वारा तुरंत स्ट्रिक्ट एक्शन लिए जाते है अगर हम बात करे क्षेत्र मैं बढ़ते नशे की तो राजेश शाह नै नशे कै खिलाफ जागरूकता दिखाते हुए नशा बेचने वालो पर कड़ी रोक लगा दी है उनका कहना है जिस चीज सै हमारे क्षेत्र का माहोल खराब हो या जिसका सेवन करके हमारी आने वाली पीड़ी खराब हो वो काम हम अपने क्षेत्र मैं नही होने देंगे इसलिए उनका कहना है अगर कोई नशा बेचता दिखा या कोई खरीदता हुआ दिखाई दिया तो उनपर शक्त कार्यवाही की जाएगी वही नाबालिक दुपहिया चालक पर भी रोक लगाई गई है उनका कहना है यदि कोई भी नाबालिक गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो चालान कै साथ साथ तुरंत कार्यवाही कि जायेगी और बच्चे कै अभिभावकों पर भी एक्शन लिया जाएगा उन्होने अलर्ट साइन जारी कर दिए है और इस नोट को उन्होंने घर घर पहुंचा दिया है इस नोट सै क्षेत्र मैं इन दिनों कोई भी नाबालिक गाड़ी चलाते हुए नजर नही आ रहा है । क्षेत्र मैं पहले कै मुताबिक अब काफी सुधार देखने को मिल रहा है प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह और उनकी पूरी टीम जनता कै हित मैं साथ रहती है लोगों का मान ना है राजेश शाह बहुत ही सरल स्वभाव कै व्यक्ति है लोग उनसे अपनी दिक्कत परेशानी खुलकर बताते है और राजेश शाह उनकी बातों को गंभीरता सै सुनते है ओर उनकी मदत भी करते है इसलिए हर एक व्यक्ति उनके कार्य की प्रशंसा करता है । राजेश शाह नै डोईवाला क्षेत्र मैं अपनी एक अलग पहचान बनाई है उनके कार्यों कि जितनी सराहना कि जाए उतनी कम है।