आरती वर्मा
बड़कोट। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राणा के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा किसान प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राणा ने पत्रकार वार्ता कर एफसीते हुए कहा कि किसानों की मूलभूत समस्याओं को संगठन के माध्यम से हल किया जाएगा। जन जन तक किसानों से संबंधित सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना उनका उद्देश्य रहेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सत्र में किसानों के संबंध में अच्छी नीतियां बनाई गई है उन्हे प्रदेश के अंतिम कोने में रहने वाले किसान तक पहुंचाना जरूरी होगा । संदीप राणा ने कहा कि उत्तराखंड को जरूरत है पड़ोसी राज्य हिमाचल की तर्ज पर कृषि को उद्योग का दर्जा देना क्यों कि यहां कृषि बागवानी की अपार संभावनाएं है साथ ही उत्तरकाशी जिला में पलायन बहुत ही कम है ऐसे में इस इलाके में कृषिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काम करने की जरूरत है।
भाजपा नेत्री कृष्णा राणा ने कहा कि सभी वरिष्ठों के मार्गदर्शन और पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग में किसान मोर्चा नए कीर्तिमान स्थापित कर सभी को जोड़ने का काम करेगा। आगमन पर चंडी प्रसाद बेलवाल ,विनोद राणा ,लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल आदि मौजूद रहे ।