डोईवाला पुल की एप्रोच रोड धसने पर हमलावर मोड में कांग्रेस ने निकाली 8 किमी की पदयात्रा

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश राजनीति

आरती वर्मा

डोईवाला। थाना रायपुर मोटर मार्ग पर बने धनियाडी पुल की एप्रोच रोड का हिस्से धसने के बाद कांग्रेश लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर मोड पर है बीते रोज घटनास्थल पर जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने खुद जाकर पूरा जायजा लिया था वही अगले ही दिन कांग्रेश के तमाम दिग्गजों ने बीजेपी सरकार पर बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोर्चा संभाल लिया कांग्रेस ने 8 किलोमीटर की पदयात्रा निकालते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 8 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली इस पदयात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व प्रीतम सिंह के अलावा भारी तादाद में पार्टी के लोग मौजूद रहे इससे पहले घटना के दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहारा भी मौके पर पहुंचे थे और बीजेपी सरकार पर हमला बोला था इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है पुलो का निर्माण हो या भर्ती प्रक्रिया हर जगह भ्रष्टाचार देखने को मिला है जिसके नाम पर जमकर लूट हुई है पहले बड़सी पुल की एप्रोच रोड गिर गई उसके बाद सोडा सरोली पुल की दीवार ढह गई फिर धनियाडी पुल की एप्रोच रोड पर दरारे आ गई और बीते रोज पुल का दरार वाला हिस्सा धराशाई हो गया उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी पुलो कि अप्रोच रोड के गिर जाने का मतलब है कि पूर्व में घटिया निर्माण हुआ है और जनता के पैसों की जमकर बर्बादी हुई है सरकार के इसी भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पदयात्रा निकाल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *