आरती वर्मा
Doiwala. डोईवाला रेलवे स्टेशन की बड़ी लापरवाही आज सुबह-सुबह देखने को मिली ना जाने कितने लोग रेलवे पटरी क्रॉस करते हुए देखने को मिले छोटे-छोटे बच्चे रेलवे पटरी पार अपने स्कूलों में जाते हुए नजर आए चीर निंद्रा में सोया हुआ है रेलवे विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है आपको बता दे कि पटरी पार तीन स्कूल है एक गुरुद्वारा है साथ ही साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है ना जाने कितनी कॉलोनी है पटरी पार बसी हुई है रेलवे स्टेशन का विकास तो जरूर हुआ लेकिन नहीं बन पाया क्रॉसिंग ब्रिज जिससे छोटे छोटे बच्चों को अपनी जान जोखिम में डालते हुए जाना पड़ता है स्कूल और आम जनता को भी इसी तरह से पटरी पार करके अपने घरों में अपने काम पर जाना पड़ रहा है यदि जल्द से जल्द क्रॉसिंग ब्रिज का निर्माण नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं नन्हे मुन्ने बच्चे बड़ा सवाल यह है कि रेलवे प्रशासन कब जागेगा नींद से।
