आरती वर्मा
डोईवाला. डोईवाला प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह व उनकी पुलिस टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के गुरुद्वारों मंदिरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को स्थित गुरुद्वारे से चोरी किए गए चांदी के छत्र व नकदी के साथ किया गिरफ्तार । 23 दिसंबर रात्रि में में ग्राम खैरी द्वितीय मारखम ग्रांट स्थित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा डोईवाला में अज्ञात चोरों द्वारा दानपात्र तोड़कर उसमें रखी नगदी व चांदी का छत्र चुरा कर फरार हो गए थे चोरों द्वारा गुरुद्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे ,डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए थे डोईवाला पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दो चोरों जिनका नाम कुलवंत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम फतेह गंज गदर पुर जिला उधम सिंह नगर और अवतार सिंह पुत्र सरजीत सिंह निवासी निहाल बिहार नई दिल्ली इन दोनो को अपनी हिरासत में ले लिया जिनके पास से चोरी किए गए नगदी व चांदी के छत्र बरामद कर लिए हैं इन चोरों कै विभिन्न थानों व राज्य में इनके खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं ।