देहरादून। आज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड प्रभारी मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी पांच दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर आगमन के बाद धlमावाला वार्ड 26 पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी रईस अंसारी जी के वार्ड दुर्गा कंपलेक्स में प्रधानमंत्री की माता को श्रद्धांजलि दी गई रईस अंसारी जी ने बताया 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अनीश गॉड जी ने कहा कि हमें गर्व है के माताजी के संस्कारों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी जी ने प्रधानमंत्री जी की माताजी के संघर्ष पूर्ण जीवन के बारे में बताया के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति जो हमारे प्रधानमंत्री जी अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को देखते हैं यह प्रेरणा उन्हें माताजी से मिली क्योंकि उनका जीवन उनका पालन पोषण बहुत ही गरीबी में हुआ माताजी ने ऐसे संस्कार दिए कि आज देश और दुनिया में भारत देश का नाम है भाजपा वरिष्ठ नेता दिलशाद कुरैशी ने कहा कि हमें गर्व है ऐसी मां पर जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा भारत देश को पुत्र दिया युसूफ गुरप्रीत चन्नी सबीना सिद्दीकी जी आसिफ बिलाल कुरेशी सुमित सेहगल इस्तकार सिमरन रितेश ग्रोवर मोहम्मद साहिल सचिन जितेंद्र खरबंदा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे.
