डोईवाला. आज पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा-निर्देशो के अनुपालन मे थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/कानून/यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु थाना हाजा क्षेत्र मे निवासरत संभ्रांत व्यक्तियों/सीएलजी/पीस कमेटी तथा व्यापार मंडल डोईवाला के सदस्यो के साथ प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी मे उपस्थित व्यक्तियो द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/कानून/यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु सुझाव व शिकायत से अवगत कराया गया। उक्त गोष्ठी मे प्राप्त सुझाव व शिकायतो पर कार्यवाही की जाएगी व उच्चाधिकारी-गणो को उक्त सन्दर्भ मे अवगत कराया जाएगा।
उपस्थित लोगो को थाना क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया। वर्तमान मे राज्य मे हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत सभी को सचेत व सावधानी-पूर्वक रहने हेतु बताया व वर्षा के कारण विपरित स्थिति मे पुलिस को अपेक्षित सहयोग करने की अपील की गयी।
उक्त के अतिरिक्त उपस्थित लोगो को किरायेदार/घरेलू नौकर आदि के सत्यापन एवं गौरा-शक्ति एप्प/उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के संचालन की विस्तृत जानकारी देकर अपने-2 क्षेत्र मे व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।