डोईवाला,उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज मे रविवार को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। 312 पंजीकृत परीक्षारथियो मे से मात्र एक सौ ग्यारह ही परीक्षा देने पहुचे।201 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यूकेएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा निर्धारित समय ग्यारह बजे से एक बजे की पाली मे संपन्न हुई।उपजिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिह नेगी एव पर्यवेक्षक विजय कुमार वर्मा की देखरेख मे प्रश्न पुस्तिकाओ के शील बंद बंडलो को खोला गया।इससे पूर्व प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने सभी कक्ष निरीक्षको की बैठक लेकर उन्हे परीक्षा के सम्बंध मे महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होने बताया की परीक्षा मे मात्र पैतीस प्रतिशत अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे। 312 के सापेक्ष 111ही परीक्षा देने पहुचे।परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से कराने के लिए आयोग द्वारा पूरे विद्यालय मे जैमर लगाया गया और परीक्षारथियो की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली गई। परीक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओ को परखने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिह नेगी,परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे।परीक्षा के सफल आयोजन मे परीक्षा प्रभारी भुवनेश वर्मा सह प्रभारी ओम प्रकाश काला,आलोक जोशी,अश्वनी गुप्ता,अनिता पाल,विवेक बधानी,रतनेश कुमार,तेजवीर सिह,अवधेश सेमवाल,सुदेश सहगल,सीमा रावत,कृष्णा कुमारी,संगीता भारती,राधा गुप्ता,पूजा जोशी आशुतोष डबराल,चेतन कोठारी,मयंक शर्मा आदि का योगदान रहा।