आरती वर्मा
डोईवाला. केशवपुरी डोईवाला में घर-घर में नशा बिक रहा है केशव पूरी मैं जगह-जगह से लोग आकर नशा खरीदते हैं आज केशवपुरी की स्थिति बेहद ही खराब हो चुकी है केशवपुरी डोईवाला में दूर-दूर से लोग आकर नशा खरीदते हैं चाहे वह किसी भी प्रकार का नशा हो केशव पूरी में देखने को मिलता है ।नशा बेचने वालो को किसी भी प्रकार का डर नहीं है बेखौफ नशा बेचने का कार्य जारी है हर एक व्यक्ति को बिना जांच-पड़ताल के नशा दे दिया जाता है चाहे वह बच्चा हो जवान हो या कोई वृद्ध व्यक्ति क्यों ना हो ना जाने कितने तरह तरह कै नशे घर घर मैं बिक रहे है नशे का सेवन छोटे बड़े बच्चे बूढ़े कर रहे है नशे कै खिलाफ आज केशवपुरी डोईवाला में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की नशे बेचने का कार्य घर घर से बंद किया जाए यह अपील की उनका कहना है यदि नशा बेचने का कार्य जल्द से जल्द बंद नहीं किया गया तो हमारे आने वाली पीढ़ी पर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ेगा और हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा नशे के चलते बच्चे अपनी पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं दे रहे हैं पूरा पूरा दिन घर से बाहर रहते हैं अपने माता-पिता की बिल्कुल भी नहीं सुनते उल्टा अगर मां-बाप रोक लगाए तो उनको धमकी देते हैं ।