आरती वर्मा
डोईवाला। आज थाना डोईवाला पर नगर नियन्त्रण कक्ष के माध्यम से थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत कांसरो व डोईवाला के बीच रेलवे ट्रेक के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त हुयी । प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश साह डोईवाला द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु थाने से तुरन्त पुलिस फोर्स भेजा गया । मौके पर पहुचने पर पुलिस को जानकारी हुयी कि खैरी रोड के पास छदम्मीवाला फाटक से खैरी फाटक के मध्य रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति रेलवे ट्रेक से नीचे मृत अवस्था मे पडा था मौजूद लोगो से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति की मुत्यु ट्रेन की चपेट मे आकर ट्रेन से कट जाने पर हुयी है। मृतक का नाम लियाकत अली पुत्र स्व0श्री मौ0यूसूफ निवासी बनवाह गुर्जर बस्ती खैरी थाना डोईवाला देहरादून उम्र 45 वर्ष होना ज्ञात हुआ तथा मौके पर मृतक के परिवारजन मौजूद थे, जिनकी उपस्थिति मे मौके पर मृतक उपरोक्त का पंचायतनामा भरकर कर शव का पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया ।