बीजेपी ने अर्पित की स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश राजनीति

देहरादून। स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर अंबेडकर नगर मंडल धlमावाला वार्ड 26 भाजपा पूर्व पार्षद प्रत्याशी रहे रईस अंसारी के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी को श्रद्धांजलि स्वरूप माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए. मिठाई बांटकर हर्षोल्लास के साथ जन्म जयंती बनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मास्टर शकील ने स्वामी विवेकानंद के बताए हुए अनमोल वचनों पर चलने के लिए वहां पर मौजूद लोगों से शपथ दिलाई। रईस अंसारी ने बताया कि हर साल 12 जनवरी के दिन देश में स्वामी विवेकानंद जयंती के तौर पर मनाया जाता है. अपने विचारों से लोगों की जिंदगी को रोशन करने वाले स्वामी विवेकानंद का जन्म 1863 में कोलकाता में हुआ था. इस दिन को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे. स्वामी विवेकानंद की 1893 में शिकागो में हुई विश्व धर्म सम्मेलन में भारत को विशेष पटल पर नई पहचान दिलाई। यासमीन आलम ने कहां के उनके विचार हर वर्ग जाति और धर्म के लोगों को हमेशा प्रेरित करते रहे. निराशा से भरे जीवन को उर्जा से भर देने वाले उनके विचारों के चलते ही स्वामी जी के जन्मदिवस को देश भर में राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके दिनेश अरोड़ा सरदार सिमरनजीत सिंह जतिन खुराना धर्मेंद्र डोडी अमजद सचिन सुमित सेहगल मुकेश रेखी राहुल सरना मोहम्मद आजम भूमि पत्ता मोहम्मद अनस साहिल अंसारी विनोद आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *