आरती वर्मा
डोईवाला l ग्राम पंचायत सौडा सरोली में भाजपा जिला ऋषिकेश के जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल की अध्यक्षता और सांसद प्रतिनिधि रविंदर बेलवाल के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया l उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित किया है, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है l भाजपा जिला मंत्री उषा कोठारी ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं को जो सम्मान मिला है वह अन्य किसी की सरकार में नहीं मिला है l उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की है जिसके तहत महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ रही हैं l इस मौके पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला से जोरदार स्वागत भी किया l दीपक धमीजा, जिला मंत्री उषा कोठारी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री विशाल क्षेत्री, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल , पूर्व ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल, ग्राम प्रधान सौडा सरोली प्रवेश कुमेडी, कामेश रावत, सुभाष रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज राणा , लाखन सिंह , त्रिलोक रावत, ममता कोठियाल , विजय पंवार सुनीता मेहर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।