मेघा गोयल
देहरादून. एम्बुलेंस एसोसिऐशन के द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस को श्री इन्देश अस्तपताल के निकट हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसोसिऐशन के संरक्षक एवं भाजपा प्रवक्ता सचिन गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. सचिन गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से संगठन में एकता एवं राष्ट्रहित की भावना जाग्रत होती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिंद्र सिंह ने की.
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मंजित सिंह, ठाकुर सचिव प्रमोद थापा, उपसचिव, रंजन असेना हृदयन्द यादव, अनेर अंजुम शेख, कुलदीप सिंह, जगमोहन सिंह, प्रमोद तिवारी, राजू और एम्बुलेस एसोसिएशन के मालिक चालक मौजूद रहे।