देहरादून. आज 74 वे ध्वजारोहण दिवस के अवसर पर नेशविल्ला रोड पथरिया पीर चौराहे पुल के पास समाजिक तौर पर ध्वजारोपण किया गया जिसमें छेत्र के स्थानीय लोगों के एवं समाजिक कार्यकर्ता ने ओर गणमान्य लोगों ने शिरकत की.
गणतंत्र दिवस समारोह में सर्वप्रथम सीनियर सुरेश पटेल जी ने संविधान पढ़कर उपस्थित सभी को देश के संविधान की रखा के लिए संकल्प दिलाया
इसी क्रम में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद विकास चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सविधान में हम सब का हक ओर अधिकार सुरक्षित है जिसमें भारत रत्न संविधान निर्माता डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी ने संविधान को लिखते समय हमारे अधिकारों को सुरक्षित किया है जिसके तहत हम आज भी अपने हकों को प्राप्त कर रहे हैं हम सब को मिलकर संविधान की रक्षा करने के लिए भी आगे आकर काम करना होगाइस क्रम में मोहल्ले के कार्यकारी प्रधान एवं वार्ड अध्यक्ष श्री सुरेश पटेल जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दीइस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अनूप कुमार उर्फ अन्नू एवं अमित कुमार विनय रहेकार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश चमन ,नरेश मेठ,दिनेश नेगी,राकेश राजोरिया , राज कुमार राजोरिया , राजू थापा ,अशोक ,रवि कुमार, आकाश राज , मिथुन , चांगी, रज्जू चानालिया ,राजकुमार जी, मुकेश प्रधान , शुभम चानलिया ,मोंटी निखिल कुमार आदि अन्य लोगों ने शिरकत की मौजूद रहे
