प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने बढ़ाया सी.एम.एस. छात्रों का हौसला

अन्य उत्तर प्रदेश समाचार देश शिक्षा

लखनऊ, 27 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षाओं व अन्य परीक्षाओं के संदर्भ में छात्रों को तनाव मुक्त रखने व उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ आयोजन का सजीव प्रसारण छात्रों को दिखाया गया। इस विशेष आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि पधारकर छात्रों के उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन किया तथापि विधान परिषद सदस्य श्री मुकेश शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने सी.एम.एस. छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूली परीक्षाओं के माध्यम से आपको जीवन की परीक्षा के लिए तैयार होना है। यह सही है कि माता-पिता व शिक्षकों को आपसे बहुत अपेक्षायें है परन्तु आप तनाव न लें क्योंकि नंबर्स आपकी क्षमताओं का निर्धारण नहीं कर सकते। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आप गंभीरता से प्रधानमंत्री जी के विचारों को सुनें, उनके दिये सुझावों पर अमल करें और अपनी मेहनत व लगन के दम पर परीक्षाओं में शामिल हों। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम आज प्रातः 11.00 बजे से नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। देश भर के लाखों छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों कार्यक्रम से जुड़कर मार्गदर्शन प्राप्त किया .सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्यक्रम से छात्रों को बहुत से सकारात्मक विचार मिले हैं जो भावी पीढ़ी को समाज का आदर्श नागरिक बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *