प्रतियोगिता परीक्षा हेतु कक्षाएं शुरू

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश शिक्षा

आरती वर्मा

डोईवाला.  शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अनुसूचित जाति कोचिंग इकाई में प्रतियोगिता परीक्षा हेतु कक्षाएं शुरू की गयी।
कक्षाओं का संचालन अग्रणी क्लासेस के सहयोग से संचालित होगी। GV श्री अवनीश मालासी ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता की दृष्टि से सजग तैयारी का निर्देश दिया। विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री मालासी अपना वक्तव्य दे रहे थे। विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री अर्जुन सजवान ने अनुशासित जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया तथा निरंतरता बनाये रखने को कहा कोचिंग समन्वय डॉ राखी पंचोला के अनुसार महाविद्यालय में इससे छात्र/ छात्राओं के प्रतियोगितात्मक वातावरण बनेगा तथा पूर्ण निःशुल्क होने के साथ छात्र/ छात्राओं को पाठक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ०डी०सी० नैनवाल जी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इसका लाभ उठाने को कहा। कार्यक्रम में मुख्य शास्ता डॉ०आर. एस. रावत, डॉ० अनिल,डॉ अंजली वर्मा, श्रीमती ममता, श्रीमती शोभा श्री मुकेश ने अपनी सहभागिता प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *