दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव ‘साइफारी-2023’ सम्पन्न

अन्य उत्तर प्रदेश समाचार देश शिक्षा

लखनऊ,: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, यूनाईटेड वर्ल्ड कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी विज्ञान महोत्सव ‘साइफारी-2023’ के दूसरे व अन्तिम दिन आज पेन्टिंग, लघु नाटिका, फैशन व कम्प्यूटर प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी और अपने ज्ञान, कला-कौशल, रचनात्मक सोच का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर सभी को चकित कर दिया। प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज साइ-केम पैड (कैनवस पेन्टिंग) प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने ‘मिस्ट्रीज ऑफ स्पेस’ थीम पर अपने विचारों को रंग व ब्रश की मदद से कैनवस पर उतारकर ईश्वर की बनाई सृष्टि के रहस्यों को उजागर किया। साइ-ड्रेसीबी (फैशन) प्रतियोगिता आज के प्रमुख आकर्षणों में एक थी, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने अपने पसंदीदा वैज्ञानिकों की वेशभूषा में सजधजकर दर्शकों का खूब मनोरंज किया, साथ ही वैज्ञानिकों के रूप में अपने विचारों से भी दर्शकों को अवगत कराया। जबकि साइ-कैड (पॉवर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता में ऑन द स्पाट दिये गये विषय पर पॉवर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन बनाकर कम्प्यूटर ज्ञान व रचनात्मक सोच का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं के उपरान्त अपरान्हः सत्र में ‘पुरस्कार वितरण व समापन समारोह’ सम्पन्न हुआ। पुरस्कार में छात्रों को सार्टिफिकेट व शील्ड प्रदान कर उनकी प्रतिभा का सम्मान किया गया। समापन समारोह में ‘साइफारी-2023’ की संयोजिका व सी.एम.एस. यूनाईटेड वर्ल्ड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती कनिका कपूर ने छात्रों, शिक्षकों व टीम लीडरों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बालक के अंदर छिपी शक्तियों तथा क्षमताओं को विकसित करना है। इसी उद्देश्य को लेकर ‘साइफारी-2023’ आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *