देहरादून। आज जन औषधि दिवस 2023 के साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन जन औषधि जन चेतना अभियान एवं पद यात्रा का आयोजन गांधी पार्क राजपुर रोड पर किया गया |इस कार्यक्रम के तहत लोगों को जनेरिक दवाओ एवं जन औषधि केंद्रों के प्रति जन जागरूकता का कार्य किया गया|
इस कार्यक्रम का आयोजन जन औषधि वितरक राधिका एजेन्सीस श्री मुकेश अग्रवाल ,श्री मुकुल अग्रवाल,एवं श्री सुमित अग्रवाल द्वारा किया गया | इस अवसर पर देहरादून शहर के सभी जन औषधि केंद्र संचालक एकत्रित हुए | महापौर श्री सुनील उनियाल “गामा” तथा विधायक प्रतिनिधि श्री हरीश नारंग जी तथा विशाल गुप्ता जी ने हरी झंडी दिखकेर जन चेतना अभियान एवं पद यात्रा का शुभ आरंभ किया |
उत्तराखंड राज्य मे 218 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुले हुए है | जन औषधि सप्ताह के तहत दिनाक 1 मार्च से दिनाक 7 मार्च तक अनेको कार्यक्रम होने है ।
प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत हर साल देशभर मे जन औषधि सप्ताह का आयोजन होता है जो की पूरे देश मे धूम धाम से मनाया जाता है