देहरादून। आज श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में होली मिलन कार्यक्रम रक्खा गया. होलयारों ने अम्बे के भवन में खेलें होली…… जल कैसे भरू जमुना गहरी…… शिव के मन माही बसे काशी…. जैसी सुमधुर होली गाई. परस्पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी गई, होल्यारों ने झोड़े (गायन के साथ पारंपरिक पहाड़ी नृत्य) भी गाए. इस अवसर परमंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी, डा मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, लीला भट्ट, गीता जोशी, लीला बिष्ट, राधा बिष्ट, लक्ष्मी बिष्ट, जगत लाल बर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।