देहरादून : परम पूज्य मोरारी बापू ने आज रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर पूज्य बापू ने कहा कि, रामनवमी और मानस नवमी के दिन समग्र गुजरात, हमारे दिव्य भारत, हमारी यह वसुधा, सारी धरती और त्रिभुवन को तलगाजरडा के साधु के तौर पर सभी को बधाई।पूज्य बापू ने कहा कि, कोरोना के समय में हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सकारात्मक ऊर्जा के लिए हर घर में दीपक जलाने का आह्वान किया था और लगभग सभी ने उनका समर्थन करते हुए साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किए थे। इसी तरह एक साधु के तौर पर उन्होंने सभी को रामनवमी पर्व के दिन हर घर में दो दीप प्रज्वलित करने का अनुरोध किया है। पूज्य बापू ने कहा कि हाल में जब देश में कोरोना का प्रभाव फिर से बढ़ रहा है, तो हमे डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है।