देहरादून। तीन दिवसीय रिवर्स पलायन संवाद 2023 के सफल आयोजन के बाद लौटा संस्कार परिवार देवभूमि ट्रस्ट का अभियान दल उत्तराखंड के गावों का योग और आयुर्वेद ग्राम के रुप में विकास, देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण और संवर्धन के संकल्प के साथ पर्यटन ग्राम तिवाड़ गांव में आयोजित तीन दिवसीय रिवार्स पलायन संवाद कार्यक्रम का सोमवार 3 अप्रैल विश्राम हो गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्तराखंड के गावों के चहुंमुखी विकास के लिए बृहद चिंतन और मंथन किया गया संस्कार परिवार देवभूमि ट्रस्ट देहरादून और उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति तिवाड़ मरोड़ा गांव के संयुक्त तत्वावधान में तिवाड़ गांव में तीन दिनों तक आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी जी महाराज के पावन सानिध्य में विभिन्न योग, प्राणायाम, ध्यान सत्रों के माध्यम राज्य के गावों को योग, आयुर्वेद के माध्यम से योग ग्राम के रुप में विकसित कर वैलनेस केंद्रों के रूप में विकास, प्रसिद्ध मांगल गाय का गायिका और आकाशवाणी की प्रथम महिला संगीत निदेशक डॉ माधुरी बड़थ्वाल जी के पावन सानिध्य में मांगल गीतों, पारम्परिक वेशभूषा, बोली भाषा संस्कृति संस्कारो रीति रिवाजों पर स्थानीय महिलाओं को बृहद प्रशिक्षण दिया गया, प्रधानमन्त्री बाल पुरुस्कार से सम्मानित अनुराग रमोला के पावन सानिध्य में देहरादून के ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, सुभारती विश्वविद्यालय, मिनर्वा इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स,, एसॉल आर्ट स्टूडियो आदि के लगभग 50 चित्रकार बच्चों ने गांव में चलने वाले 32 होम स्टे की दीवारों को उत्तराखंडी संस्कृति और संस्कारों से संबंधित मनमोहक चित्रों से सजाकर गांव की दीवारों की तस्वीर ही बदल दी, गढभोज के साथ साथ स्थानीय वेशभूषा, ढोल दमाऊ के साथ सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया गया में करने, होम स्टे चलाने वाली 32 मातृ शक्तियों, टिहरी झील में नौका चलाने वाले स्थानीय उद्यमियों को जहां एक ओर आदर्श उत्तराखंडी उद्यमी सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया उनको प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए, साथ ही देहरादून के ग्राफिक एरा विश्ववद्यालय, सुभारती विश्वविद्यालय, मिनर्वा इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स, डी0 ए0 वी0 पी0 जी0 कॉलेज, एसोल आर्ट स्टूडियो आदि के 50 चित्रकारों ने पूरे तिवाड़ गांव की दीवारों को उत्तराखंडी संस्कृति और संस्कारों से संबंधित मनमोहक चित्रों से सजाया सभी चित्रकारों को, जिन्होंने तिवाड़ गांव की दीवारों आदर्श उत्तराखंडी चित्रकार सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया उनको प्रशस्ति पत्र और मेडल अभियान संयोजक आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी जी महाराज, पदमश्री डा0 माधुरी बड़थ्वाल, महायोगी जीतानंद जी महाराज, अनुराग रमोला के कर कमलों से प्रदान किए गए, आज प्रातः कालीन सत्र में आचार्य बिपिन जोशी और ऋषिकेश से पधारे अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महायोगी जीतानंद जी महाराज ने योगाभ्यास कराया, महायोगी जीतानंद जी महाराज 450 आसनों में नोली क्रिया कर लेते हैं, उन्होने योग की सबसे कठिन आसनों महामुद्रा और कई प्रकार से नोली क्रिया करके सबको दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया , उत्तराखंड राज्य के चहुंमुखी विकास सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना के साथ टिहरी झील में सामूहिक दीपदान भी किया गया, साथ ही गंगा जी के तटों में स्वच्छता तिवाड़ गांव की महिलाओं ने किसी भी होम स्टे में किसी भी कीमत में शराब और नशा ना कराने का संकल्प लिया साथ ही उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति के अध्यक्ष कुलदीप पवार के साथ सभी होम स्टे संचालकों और गांव वासियों ने गांव का योग ग्राम के रुप में विकास और मां गंगा के मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया देहरादून से एडवोकेट तनुज जोशी, मानवेंद्र बड़थ्वाल, पुष्पा ढुकरान जितेंद्र मलिक, मयंक जोशी, वैभव जोशी ने सहयोग किया।