संजय अग्रवाल
डोईवाला. संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 132वी जयंती पर नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज मे एक श्रद्धांजलि सभा मे प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा शिक्षक अश्वनी गुप्ता,दीपक पाल और विभिन्न विद्यालयों के छात्र प्रिस कुमार,अक्षत,सूरज चौहान,ध्रुव रावत,विवेक,हर्ष,मनीष,राहुल,इशांत,विराट ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प चढाकर उनका स्मरण किया।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का आजादी के आन्दोलन मे बहुत बडा योगदान रहा उन्होंने संविधान के निर्माण से देश को पूर्ण स्वतंत्रा दिलाई।शिक्षक अश्वनी गुप्ता ने कहा कि जीवन संघर्ष से तपकर एक महान उद्देश्य को पाने का सच्चा उदारण बाबा साहेब के जीवन से लिया जा सकता है।