देहरादून ,15 अप्रैल अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के अनुरोध पर बनारस से पधारे विश्वप्रसिद्ध डॉ अजीत के सैगल,वरिष्ठ सलाहकार अस्थिरोग शल्यक विशेषज्ञ -पी.ए.आर.पी. एवं स्टेम सेल द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के घुटना रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर उपचार किया गया। देहरादून के बलूनी अस्पताल रिंग रोड, जोगीवाला चौक में एक दिवसीय निःशुल्क शिविर का शुभारंभ करते हुए डॉ अजीत के सैगल ने कहा कि बहुत छोटी छोटी सी सावधानियों तथा एक्सरसाइज से हम अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सामान्यतः 38-40 आयु से वरिष्ठ मनुष्यों के शरीर में कैल्सियम और विटामिन डी की कमी हो जाती है। जिसे शाकाहारी हरी सब्जियां,दिल मूंग,राजमा,पनीर आदि से तथा मांसाहारी अण्डे की पीली जर्दी से पूरा कर सकते हैं। डॉ सैगल ने सर्वाइकल, साईटिका तथा घुटने दर्द के विषय में रोज की जाने वाली एक्सरसाइज करके सभी जानकारी प्रदान की। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष राजीव बैरी तथा देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष एस एस कोठियाल सेवानिवृत आई जी ने डॉ सैगल का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर बलूनी अस्पताल के स्वामी डा. उदय शंकर बलूनी ने भी डॉ सैगल का स्वागत करते हुए अपने अस्पताल से भी आज सभी डॉक्टर्स द्वारा निशुल्क उपचार की जानकारी दी। इस एक दिवसीय निःशुल्क शिविर में आज डॉ सैगल द्वारा 87 तथा अन्य बलूनी अस्पताल के डाक्टर्स में डॉ शैलजा खानसीली, डॉ प्रणिता उनियाल तथा डॉ उदय शंकर बलूनी द्वारा 38 मरीजों का निःशुल्क (रक्त जांच, ब्लडप्रेशर जांच तथा एक्स-रे उपचार आदि) किया गया। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष दयानंद चंदौला ने डॉ अजीत के सैगल सहित सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए परिषद के लक्ष्यों से भी अवगत कराया। देहरादून के रिंग रोड जोगीवाला चौक स्थित बलूनी अस्पताल में घुटना रोगियों की भीड़ और डॉ अजीत के सैगल के प्रति उत्साह तो देखते ही बनता था। देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष एस एस कोठियाल सेवानिवृत आई जी ने डॉ अजीत के सैगल के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि काठमांडू नेपाल में आये भूकम्प के समय डा अजीत के सैगल द्वारा बहुत कठिन एवं विषम परिस्थितियों में वहां लाशों के अम्बार से कई घायलों की जीवनरक्षा का अद्वितीय कार्य किया। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद उत्तराखंड के संयुक्त सचिव योगेश अग्रवाल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि डॉ अजीत के सहगल के मृदुल व्यवहार की बलूनी अस्पताल में उपचार हेतु आये रोगियों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई। बलूनी अस्पताल के सीईओ डॉ द्रवेश्वर नौटियाल द्वारा कृत व्यवस्था में रोगियो को पंजीकरण तथा अन्य अस्पताल की सुविधा से बडा लाभ मिला। एक दिवसीय निःशुल्क शिविर के शुभारंभ के संक्षिप्त आयोजन का कुशल संचालन अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून चैप्टर के सचिव आदेश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में चंद्रगुप्त विक्रम,अशोक शर्मा, अजीत तोमर, पी.एस.डंगवाल, मंजू सेमवाल,जे.पी. सेमवाल, धनपति कोठियाल,राजेश बौड़ाई, के के नैथानी,विजय शर्मा, उवर्शी नौटियाल, अभिषेक बौड़ाई, कुसुम कोठियाल,के आर उनियाल, आदि अनेक उपस्थित थे।