डोईवाला। डोईवाला गार्डन कॉलोनी शिव शक्ति मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर पालिका परिसर डोईवाला के परिषद् डोईवाला के सभागार में नगर पालिका परिषद् की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा मनवाल की अनुपस्थिति में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल एवं सभासद गौरव को गार्डन कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था की जिसमें गार्डन कॉलोनी में ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी भेज साफ सफाई करवाने का कार्य करवाया और उसके उपरांत दवाई का भी छिड़काव साथ ही अन्य मांगों में नया कूड़ा दान भी रखा जाए और जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मांग पत्र के अनुरूप नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा मनवाल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि सागर मनवाल और साथ ही नगर पालिका डोईवाला गौरव मल्होत्रा द्वारा कूड़ेदान की व्यवस्था और साफ सफाई करवाने और नया कूड़ा दान रखने का कार्य किया। जिस पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, गार्डन कॉलोनी वासियों में चीनी मिल गार्डन कॉलोनी ऊॅं नमो शिव शक्ति मंदिर समिति की मुख्य कार्यक्रम अध्यक्ष एवं सलाहकार श्रीमती अंजू त्यागी, समिति महामंत्री उषा श्रीवास्तव, अध्यक्ष श्रीमती सविता शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदु पांडेय, उपाध्यक्ष नीतू, मंत्री श्रीमती नीता, कार्यालय मंत्री सोमवती, श्रीमती राजकुमारी, मंत्री श्रीमती कांति देवी, उप प्रचार मंत्री, उप संयुक्त मंत्री श्रीमती मोनिका, संगठन मंत्री श्रीमती प्रीति सिंह, उप कार्यालय मंत्री श्रीमती कमला देवी, जिसमें मंत्री श्रीमती कांति देवी, उप प्रचार मंत्री श्रीमती सुरभि सक्सेना, श्रीमती नीलम पांडेय, उप संयुक्त मंत्री श्रीमती मोनिका, संगठन मंत्री श्रीमती प्रीति सिंह, श्रीमती, श्रीमती मालती देवी, आदि पदाधिकारियों सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मनवाल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डोईवाला उत्तम सिंह नेगी, अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, परमीत सिंह, सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार नीरज कुमार एवं कर्मचारियों का धन्यवाद दिया।