देहरादून। आज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष यासमीन आलम खान एवं महानगर प्रभारी मन की बात कार्यक्रम सुनील शर्मा जी के दिशा निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर देहरादून के सभी मंडलों एवं मुस्लिम बहुल क्षेत्र के बूथों पर माननीय प्रधानमंत्री जी के 100वे एपिसोड मन की बात का कार्यक्रम हुआ तपोवन नगर मंडल मुस्लिम बूथ मंडल अध्यक्ष तशरीफ़ मिर्जा जी के निवास पर भारी संख्या में समाज से मुस्लिम महिलाएं एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे सभी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के सो वे एपिसोड मन की बात को बड़ी ही ध्यानपूर्वक सुना कार्यक्रम में उपस्थित सभी मातृशक्ति का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया स्वागत उपरांत सभी ने मन की बात सुनी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर महामंत्री एवं मन की बात कार्यक्रम के तपोवन नगर मंडल प्रभारी हाजी रईस अंसारी ने बताया के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की के कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों से एक बार फिर जुड़े कार्यक्रम में पूर्व पार्षद प्रत्याशी विस्तारक सतीश चंद काला जी राकेश कंबोज प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभारी मन की बात पूरन सिंह लिंगवाल बाबू महानगर उपाध्यक्ष मेहताब नावेद अहमद नुसरत जहां समर जहां जेबा जाहिदा रुबीना शाहिदा फरजाना प्रवीन शबनम मोहम्मद असद क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे