विशेष गंगा पूजन आयोजित

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, संस्कारों, रीति रिवाजों, परंपराओं के संरक्षण,संवर्धन के लिए रिवर्स पलायन संवाद आभियान 2023 तृतीय चरण के शुभारंभ के अवसर पर संस्कार परिवार देवभूमि ट्रस्ट देहरादून द्वारा श्री गंगा सभा हरिद्वार के सहयोग से हर की पैड़ी हरिद्वार में श्री तन्मय बशिष्ठ महामंत्री श्री गंगा सभा हरिद्वार और श्री उज्जवल पंडित जी के पावन सानिध्य में कार्यक्रम के सूत्रधार आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी और पदमश्री डा0 माधुरी बड़थ्वाल की गरीमामाई उपस्थिति में विशेष गंगा पूजन, गंगा आरती की गई कार्यक्रम के सूत्रधार आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने कहा देवभूमि उत्तराखंड उत्तर की भूमि है स्वामी विवेकानंद जी साहित सैकड़ों संतों महात्माऑ के चरण स्वयं की तलाश में खुद ही इस दिव्य भूमि की और पड़े हैं और यहां साधना और तपस्या द्वारा उन्होने सिद्धियां प्राप्त की और परम पद को प्राप्त किया , उन्होने बताता 1 मई से 11 मई तक तीसरे चरण का आभियान यमनोत्री धाम, गंगोत्री धाम, केदार नाथ धाम और बद्रीनाथ धाम साहित गढ़वाल मंडल में चलाया जाएगा पदमश्री डा0 माधुरी बड़थ्वाल जी और नंदा शक्ति दल की मातृशक्तियो ने उत्तराखंड की पारम्परिक वेश भूषा में उत्तराखंडी मांगल गीतों और सगुन आखरों के गायन, के साथ ढोल दमाऊ की थाप में साथ मां गंगा के गीत गाए, गंगा सभा के महामंत्री एडवोकेट तन्मय बशिष्ठ ने आभियान की सराहना करते हुवे देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण को जरुरी बताते हुवे सभी भक्तों से मां गंगा की पवित्रता और तीर्थ स्थलों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की तीर्थ यात्रियों से अपील की, इस अवसर पर श्री उज्जवल पंडित, मानवेंद्र मनु बड़थ्वाल, जितेंद्र मालिक साहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *