संजय अग्रवाल
डोईवाला – गोवर्धन बालापुरी मंदिर द्वार नगर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में शिव बारात द्वितीय शोभायात्रा निकाली गई! शोभायात्रा का प्रारंभ गोवर्धन मंदिर ऋषिकेश राजीव नगर केशवपुरी, मिल बाजार,मिल रोड नगर चौक होते हुए गोवर्धन मंदिर पर समापन हुआ! कलाकारों में शिव पार्वती, शिव बारात आदि आकर्षक झांकियां निकाली गई! गोवर्धन मंदिर के महात्मा निजानंद पुरी ने कहा कि शोभा यात्रा आयोजन नगर के लिए आस्था एवं गौरव का विषय है जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवा, वृद्ध, महिलाएं और बच्चे सौंदर्य पूर्ण वातावरण के साथ शोभायात्रा में भाग लेते हैं शोभायात्रा में स्वामी ब्रह्मानंद पुरी अजय गुप्ता, सतीश कर्णवाल, संदीप प्रजापति, यशराज सोनकर, शुभम सोनकर, अजय कौशल, जोगिंदर कुमार,दमन बाली,तरुण लोधी, अनिल जायसवाल, सरिता राखी, रामनिवास अग्रवालआदि श्रद्धालु मौजूद रहे!