देहरादून. उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा शासन प्रशासन से मांग की गई कि गत दिवस मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ एवं उनके स्टाफ के साथ की गई अभद्रता, गाली गलौज, छीना झपटी तथा मारपीट की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, जिससे इस प्रकार की अमर्यादित घटनाएं देवभूमि उत्तराखंड का शांत वातावरण खराब ना कर सके। इस आशय का पत्र देवभूमि उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से लिखा गया। संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष नरेश मित्तल एडवोकेट ने अपेक्षा की, कि इस प्रकार की घटनाओं की निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। संस्था के महासचिव गिरीश गर्ग तथा संगठन सचिव योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग लेकर संस्था का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री तथा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से मिलेगा।