संजय अग्रवाल
डोईवाला। आज भानियावाला व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल डोईवाला विधायक ब्रजभूषण गैरोला से मुलाकात की व्यापारीयों ने विधायक जी को अवगत कराया कि भानियावाला के व्यापारियों को सडक चौडीकरण मे अत्यधिक नुकसान उठाना पड रहा है और व्यापारियों को उचित मुवाबजा भी नही मिल रहा है विधायक जी ने माननीय डीएम से बात की और व्यापारीयों को उचित मुवाबजा देने के लिए कहा।
ज्ञापन देने वालों मे सभाषद वार्ड नंबर 10 के ईश्वरसिहं रौंथाण , प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सतबीर सिंह मखलोगा, गौरव चौधरी, राजबीर सजवाण, अक्षय रतूड़ी, सम्पूणां नंद ध्यानी.सौरभ यादव, उत्तम असवाल, अमित असवाल विरेंद्र रतूड़ी, कल्याण सिंह पंवार, धनसिहं कुमांई, अमर जीत सिहं.आदि व्यापारी उपस्थित रहे ।